Asian Games में भारत का चौथा दिन, आज जीते 8 मेडल में 2 गोल्ड, 3 रजत व 3 कांस्य पद, वुशू में मेडल पक्का

By: Shilpa Wed, 27 Sept 2023 6:39:27

Asian Games में भारत का चौथा दिन, आज जीते 8 मेडल में 2 गोल्ड, 3 रजत व 3 कांस्य पद, वुशू में मेडल पक्का

नई दिल्ली। चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में चौथे दिन भारत को कुल आठ मेडल मिले। अनंतजीत सिंह शूटिंग के शॉटगन स्कीट में सिल्वर जीता। यह भारत का आज आठवां मेडल था। आज भारत को 2 गोल्ड सहित 7 मेडल शूटिंग में ही मिले। वहीं 2 गोल्ड के अलावा आज भारतीय एथलीटों ने 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते।

सिफत कौर ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड 469.6 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। 25 मीटर पिस्टल में 34 स्कोर के साथ ईशा सिंह ने सिल्वर जीता। आशी चौकसे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं सेलिंग में विष्णु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा, शूटिंग के शॉटगन स्किट में अंगद आनंद वीर सिंह बाजवा, अनंत जीत सिंह और गुरजोत सिंह ने टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

भारतीय शूटर मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्दम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। उधर, 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में भारतीय विमेंस टीम सिफत कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल जीत लिया। अब तक एशियन गेम्स में भारत के 20 मेडल हो गए हैं।

वहीं, वुशू में भारत का मेडल पक्का हो गया है। विमेंस 60 किलो कैटेगरी में भारत की रोशिबिना नाओरेम ने मेडल पक्का किया है। रोशिबिना ने सेमीफाइनल में वियतनाम की गुयेन थी थू को 2-0 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला कल सुबह 7:12 बजे चीन की जियाओवेई वू से होगा।

4 दिनों में मेडल टैली में भारत

भारत को एशियन गेम्स में अब तक 22 मेडल हो चुके हैं। इनमें 5 गोल्ड हैं। इनमें 3 गोल्ड शूटिंग में आए हैं। एक गोल्ड घुड़सवारी टीम इवेंट में जीता। वहीं, महिला विमेंस क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता। इसके अलावा भारत को 7 सिल्वर मिले हैं। इनमें शूटिंग में 4, रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 है। वहीं अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जिसमें रोइंग में 3 और शूटिंग में 6 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं, जबकि 2 सेलिंग में आए हैं।

शूटिंग: एक गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज

25 मीटर रैपिड फायर में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 1759 स्कोर कर चौथे दिन का पहला गोल्ड दिलाया। इस इवेंट में चीन की टीम 1756 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही और सिल्वर जीता। साउथ कोरिया ने 1742 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता।

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में सिफत कौर ने 459.6 स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। जबकि झांग क्यूनग्यू ने 462.3 के साथ सिल्वर और भारत की ही आशी चौकसे ने 451.9 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com